हमारे वोट्स एप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे ... : Click Here

हमारे फेसबुक पेज लाइक और फोलो करने के लिए यहाँ क्लिक करे ... : Click Here

हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे ... : Click Here
Click Here



Search This Website

नीलकंठधाम स्वामीनारायण मंदिर और सहजानंद यूनिवर्स पोइचा नर्मदा गुजरात

वडोदरा से करिबन ८५  किलोमीटर की दुरी पर बसा निलकंठधाम स्वामीनारायण मंदिर पोइचा एक अनोखा आकर्षण, जो नर्मदा नदी के किनारे बना हुआ है, जहा प्रकृति की गोद में भगवान स्वामीनारायण का बहुत ही बड़ा मंदिर और सहजानंद यूनिवर्स भी बना है |करीबन १०५ एकर में बना है ये निलकंठधाम | यहाँ पर निलकंठधाम  स्वामीनारायण मंदिर और सहजानंद यूनिवर्स  इसी तरह दो हिस्सों में बाटा गया है | सहजानंद यूनिवर्स यहाँ का प्रमुख आकर्षण है |हररोज बहुत सारे लोग यहाँ आते है और भगवान का दर्शन करके पावन होते है |हम आपको निलकंठधाम स्वामीनारायण मंदिर और सहजानंद यूनिवर्स के बारे में कुछ माहिती देंगे जैसे मंदिर का समय,फोन नंबर ,कैसे यहाँ तक पहुचे जैसे संपूर्ण माहिती देंगे |





निलकंठ धाम स्वामीनारायण मंदिर 



लोकेशन : पोइचा गाव,नर्मदा नदी के किनारे,नर्मदा जिल्ला ,राजपिपला के नजदीक ,गुजरात
स्थापना वर्ष : २०१३
संचालित : राजकोट स्वामीनारायण गुरुकुल
कुल जगह : १०५ एकर
प्रवेश : मुफ्त
वाहन पार्किंग : हा (पेय)
फोटोग्राफी : हा
समय : सुबह के ६:०० बजे से शाम के ९:०० बजे तक
मुलाकात के लिए समय : करीबन २ घंटे
मुलाकात के लिए सही समय : हररोज शाम के वक्त
फोन नंबर : (+91) 8000000218, (+91) 9099621000
रूम बुकिंग नं : (+91) 9925033499
नजदीकी रेलवे स्टेशन : राजपिपला और वडोदरा
नजदीकी हवाई अड्डा : वडोदरा हवाई अड्डा







भारतीय संस्कृति को प्रजवाल्लित करता हुआ एक उदहारण ,नीलकंठधाम स्वामीनारायण मंदिर  नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित पोइचा गाव में बनाया गया है | करीबन 105 एकर जमीन पर फैला हुआ यह मंदिर  भगवान स्वामीनारायण का है  जो राजकोट स्वामीनारायण गुरुकुल संचालित है | रविवार के दिन और छुट्टीयो के दिनों में यहाँ मनुष्यों का मेला लगा रहता है |इन मंदिर का मुख्य दरवाजे पर भगवान नटराज की बड़ी मूर्ति स्थापित है , जो आह्लादक लग रही है | फिर अन्दर प्रवेश करते ही मुख्य मंदिर का मुख्य गर्भ गृह एक सरोवर के अन्दर बनाया हुआ है | इस सरोवर के अन्दर भगवान् स्वामीनारायण की जीवनी ,शिवजी का मंदिर ,और कई छोटे छोटे मंदिर बनाये गए है |साथ में गणेशजी और हनुमानजी का भी सुंदर मंदिर बनाया गया है |निचे की और 108 गौमुखी गंगा से बहते नर्मदा नदी के जल से स्नान करने के लिए लाखो लोग आते है |






इस मंदिर को देखने का शाम के वक्त कुछ अलग ही मजा है | शाम के वक्त सारा मंदिर रंग बे रंगी रोशनी से झगमघा उठता है |हररोज 108 गाय के दूध से अभिषेक किया जाता है और संतो नर्मदा के जल से भी अभिषेक करते है |यह अभिषेक किये हुए दूध से छाछ बनवाकर गरीब लोगो में बाटते है |आरती के समय शाम को हररोज भगवान् स्वामीनारायण को हररोज महा अभिषेक ,महापूजा और हाथीपर नगर यात्रा करवाते है | इनमे भगवान् को तोपों की सलामी दी जाती है और संतो और भक्तो द्वारा भक्तिगीत और भक्तिनृत्य करते करते यात्रा चलती है |हजारो लोग इस यात्रा का आनंद उठाते है और पावन होते है | सच में एक बार यहाँ की मुलाकात जरुर लेनी चाहिए |अब हम आपको यहाँ का विशेष और प्रमुख आकर्षण सहजानंद यूनिवर्स के बारे में बताएँगे |


सहजानंद यूनिवर्स 






लोकेशन : बराबर निलकंठ धाम मंदिर के सामने
स्थापना : 2015
कुल जगह : 24 एकर
प्रवेश : बड़ो के लिए : 130/- रु
बच्चोके लिए प्रवेश : 70/- रु  ,
4 वर्ष से निचे के बच्चो के लिए : मुफ्त
फोटोग्राफी : हा
प्रवेश के लिए  समय : 11:00 बजे से 8:00 बजे तक
मुलाकात के लिए जरुरी समय : 3 से 4 घंटे
सहजानंद यूनिवर्स फोन नं :  (+91) 8000000396




सहजानंद यूनिवर्स जो नीलकंठधाम का मुख्य आकर्षण और गुजरात भर मै मशहूर है और लोगो के ह्रदय में एक नया तीर्थधाम बन गया है |सहजानंद यूनिवर्स एक भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई कायमी प्रदशर्नी है जो पुरे 24 एकर में फैला हुआ है | सहजानंद यूनिवर्स को देखने के लिए आपको 3 से 4 घंटे का समय निकालना पड़ेगा | सहजानंद युनिवर्ष का मुख्य प्रवेशद्वार बहुत ही आह्लादक है |सहजानंद युनिवर्ष के मुख्य आकर्षणों में नीलकंठ ह्रदयकमल,151 फिट बड़ी भगवान् स्वामीनारायण की मूर्ति,प्राकृतिक पर्वतो के बिच बसा हुआ 1100 मुर्तिया जिनमे रामायण -महाभारत के धार्मिक प्रसंग ,हिन्दू भगवान् ,धार्मिक प्ररेक प्रसंग,राम ,श्याम ,शिव ,व्यसन मुक्ति जैसी धार्मिक और भारतीय संस्कृति को जिवंत रखने का प्रयास किया गया है | अन्य आकर्षणों में नेचरल पार्क,अध्यात्मिक प्रदर्शनी,मिरर हाउस ,नौका विहार ,मल्टीमिडिया शो, अम्युसम पार्क ,चेंज ऑफ़ लाइफ सिनेमाघर, थ्री डी लाइट एंड साउंड शो , होरर हाउस ,टनल ऑफ़ यमपूरी ,फ्लावर क्लोक,आर्ट गेलेरी ,और बहुत ही कुदरती सौन्दर्य समावेश होता है | 

सहजानंद यूनिवर्स में अल्पाहार और खाने के लिए भी जगह जगह पर स्टोल की भी व्यवस्था की गई है | पानी की भी बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है |एक बार जरुर यहाँ की मुलाकात ले| पोइचा के सामने किनारे करनाली में भगवान् कुबेर भंडारी का बहुत ही बड़ा मंदिर है ,जहा हर अमावश्या के दिन भरी श्रद्धालुओ की भीड़ रहती है |आप वहा भी नौका में बैठकर जा शकते है |जय स्वमिनारायण |


नीलकंठधाम स्वामीनारायण मंदिर और सहजानंद यूनिवर्स के कुछ फोटोग्राफ 











नीलकंठधाम स्वामीनारायण मंदिर और सहजानंद यूनिवर्स का गूगल मेप 





No comments:

Post a Comment

हररोज नई जानकारी आपके मोबाईल में पाने के लिए इस फेसबुक पेज को लाइक करे

Any Problem Or Suggestion Please Submit Here

Name

Email *

Message *