आज के दिनों में पेट्रोल - डीज़ल की बढ़त हुई कीमतो ने आम जनता को बहुत ही परेशानकरके रक्खा है| इस समय में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा की , जो मुजको मंजरी मिल जाये तो में रु .35-40 में लीटर पेट्रोल डीज़ल बेच सकता हु | एक मिडिया कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने को इस विषय के बारे में प्रश्न पूछा गया तब उन्होंने ऐसा उत्तर दिया |
जानिए क्या कहा बाबा रामदेव ने
दो दिन पहेले बाबा रामदेव ने सस्ता दूध बेचने की शुरुआत की तब एक मिडिया प्रोग्राम में उन्हें पूछा गया था की पतंजलि ग्रुप सस्ता पेट्रोल डीज़ल क्यों नहीं बेचता | तो इस विषय में रामदेव ने कहा की जो सरकार मुझे ऐसा करने की मंजूरी दे और टेक्स में थोड़ी माफ़ी दे तो में रु .35-40 में लीटर पेट्रोल डीज़ल बेच सकता हु| उन्होंने ये ही कहा था की पेट्रोल-डीज़ल की बढाती हुई कीमते आगामी इलेक्शन पर ख़राब असर पैदा कर सकती है | इंधन बढाती हुई कीमत के लिए सर्कार को कुछ कदम उठाने चाहिए |
सरकार को उद्योग पतिओ से ज्यादा टेक्स वसूलना चाहिए
पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते हुए दामो के बारे में बबा रामदेव ने कहा की , केंद्र सरकार को पेट्रोल डीज़ल के दाम कम करने से राजकीय आवक में नुकशान होता है तो उनको इस रकम देश के अमीर उद्योगपति पर ज्यादा टेक्स डालकर सर्भर करना चाहिए | देश में बढ़ते हुए इंधन के दाम सरकार के लिए पड़कर रूप है |
सरकार को कितना हो शकता है नुकशान
जब सरकार पेट्रोल डीजल की एकसाइज ड्यूटी में 1 रु भी कम करती है तो केन्द्र सर्कार की आवक में रोजाना १४००० करोड़ का नुकशान होने का अंदाज है | इस नुकशान से केंद्र सरकार के लिए जीडीपी ग्रोथ का अंदाज ३.३ रखना मुश्किल है |
आशा है की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी | इस जानकारी को आप अपने मित्रो को
शेर कर सकते हो और कोमेंट भी करे | ऐसी जानकारी अपने मोबाईल में पाने के
लिए हमारे साथ जुड़े रहे , हमारे सोसियल मिडिया ग्रुप को जॉइन करे | जॉइन
करने के लिए क्लिक करे
No comments:
Post a Comment