गुजरात पुलिस ने कांस्टेबल के पद पर आवेदन मांगे थे | आज ता : 2/12/२०१८ को गुजरात के अलग अलग शहेरो में परिक्षा का आयोजन किया गया था | लेकिन आधारभूत सूत्रों और ऐ.बी.पि अस्मिता के न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार आज जो परिक्षा रखी गई थी उनका प्रश्नपत्र लिक हो गया था , और जवाब के साथ बाहर लिक हो गया था |
आज करीबन गुजरात के ९ लाख परिक्सार्थी परिक्ष देने वाले थे ,लेकिन परिक्षा शुरू होने से थोड़े ही घंटे पहेले प्रश्नपत्र लिक होने की जानकारी होने से सरकार ने तुरंत ही परिक्षा रद करने का निर्णय दिया और उनकी खबर सभी न्यूज़ चेनल में दी गई | सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी किया |
सूत्रों के अनुशार पालनपुर में ये परिक्षा का प्रश्नपत्र लिक हुआ है | बोर्ड के चेरमेंन श्री विकास स्वरुपजी ने कहा की आगामी एक महीने के अन्दर ही ये परिक्सा फिर से लेने का निवेदन दिया है | उन्होंने सरकार की तरफ से माफ़ी भी मांगी थी |
No comments:
Post a Comment